Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली में 42 EV चार्जिंग स्टेशन शुरू, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया उद्धाटन

179
Tour And Travels

नई दिल्ली,27 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जून को राजधानी में 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि दिल्ली अब देश की ईवी राजधानी बन गई है, जहां सबसे ज्यादा ईवी खरीदे जाते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में 2014 के बाद से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है.

सीएम केजरीवाल ने ईवी चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘हमने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए और इसके बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए ईवी को बढ़ावा देना शुरू किया कि भविष्य उसका ही है. हमने ईवी के लिए 2020 में एक नीति बनाई और लक्ष्य रखा कि 2025 तक दिल्ली में खरीदे जाने वाले सभी वाहनों में से एक-चौथाई इलेक्ट्रिक वाहन हों. उन्होनें कहा शहर को देश की ईवी राजधानी बनाने और वाहन खंडों में, खासकर दोपहिया वाहनों, सार्वजनिक और माल वाहक की व्यापक श्रेणी में ईवी को तेजी से बढ़ावा देने के मकसद से अगस्त 2020 में ‘दिल्ली ईवी नीति’ लाई गई थी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली में खरीदे गए सभी वाहनों में से 13 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. अगस्त 2020 से अभी तक दिल्ली में 1.28 लाख इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं. उन्होनें कहा कि नीति आयोग ने भी दिल्ली की ईवी नीति की सराहना की है. इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन पर सबसे सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने हमारा साथ दिया और अब यह एक जन अभियान बन गया है. हमारे यहां देश के सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन हैं. केजरीवाल ने चार्जिंग स्टेशन की संख्या बताते हुए कहा कि देशभर के एक तिहाई चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में हैं.