केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में संसदीय सद्भावना प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील का किया दौरा
भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम
नई दिल्ली, 15जून। भारत और ब्राजील के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों का उत्सव मनाने के हिस्से के रूप में और हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के बीच हुई बैठक के बाद आगे की कार्यवाही के रूप में केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने ब्राजील में 11 से 13 जून, 2023 तक 10 सदस्यीय संसदीय सद्भावना प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव जी श्रीनिवास (आईएएस) ने बताया यह संसद का पहला सद्भावना प्रतिनिधिमंडल था और यह यात्रा उस उच्च महत्व को रेखांकित करती है जो भारत 2006 से अपने रणनीतिक साझेदार ब्राजील के साथ अपने संबंधों को देता है।
अपनी यात्रा के दौरान, इस प्रतिनिधिमंडल ने ब्रासीलिया और रियो डी जनेरियो शहर के सिटी पार्कों में भारत और ब्राजील के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और शांति के प्रतीक के रूप में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत से गए प्रतिनिधिमंडल ने 13 जून को ब्राजील की संसद के ऊपरी सदन संघीय सीनेट के अध्यक्ष रोड्रिगो ओटावियो सोरेस पचेको के साथ बैठक की। बैठक के दौरान आदान-प्रदान भारत और ब्राजील के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का एक वसीयतनामा था, जिसे आपसी समझ और सहयोग द्वारा रेखांकित किया गया था। पचेको ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने के लिए माननीय मंत्री के निमंत्रण को स्वीकार किया और इसके लिए धन्यवाद भी दिया।
भारत के प्रतिनिधिमंडल ने भारत-ब्राजील फ्रेंडशिप फ्रंट के अध्यक्ष सीनेटर नेल्सन ट्रेड और फ्रंट के अन्य प्रमुख सदस्यों से भी मुलाकात की। इस बातचीत ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को और गहरा करने की मजबूत आधारशिला रखी।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल की कांग्रेस के उपाध्यक्ष मार्कोस परेरा के साथ बैठक बेहद सफल रही। इसके साथ ही संघीय उप विनीसियस कार्वाल्हो, भारत-ब्राजील संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष और इसके कई विशिष्ट सदस्यों के साथ भी मुलाकात हुई।
इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने पिछले दो वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया। कुल द्विपक्षीय व्यापार 2020 में 7.05 अरब अमेरिकी डॉलर से 115% की जबर्दस्त बढ़ोतरी के साथ 2022 में 15.20 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। रणनीतिक व्यापार विस्तार पर बल देने से दोनों देशों की पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी बनाने, आर्थिक विकास को तेज करने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ब्राजील के दो शहरों रियो डी जनेरियो और ब्रासीलिया की यात्रा के दौरान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ब्राजील में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार द्वारा इस प्रगति में योगदान देने वाली विभिन्न नीतिगत पहलों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारत के तेज सामाजिक-आर्थिक विकास को लेकर जानकारी दी। इन बैठकों ने ब्राजील भारतीय समुदाय के लोगों को भारत में चल रही विकास गाथा को बेहतर ढंग से समझने और उससे जुड़ने का अवसर प्रदान किया। इससे भारतीय प्रवासी और उनकी मातृभूमि के बीच संबंध और मजबूत हुए।
राजदूत सुरेश रेड्डी ने कहा कि भारतीय संसद के सद्भावना प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा भारत-ब्राजील द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही, इस यात्रा से सीनेट और कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के भारत आने की भी उम्मीद बनी है।