Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शीर्ष भारतीय धावक अमलान बोर्गोहेन ने बेल्जियम में फ़्लैंडर्स कप 2023 में जीते दो स्वर्ण पदक

127
Tour And Travels

नई दिल्ली, 05 जून। शीर्ष भारतीय स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन ने फ़्लैंडर्स कप 2023 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 100 और 200 मीटर दौड़ में एक-एक स्वर्ण पदक जीता। इस आयोजन को बेल्जियम के मर्कसेम में अंतर्राष्ट्रीय एंटवर्प एथलेटिक्स गाला के रूप में जाना जाता है।

बोरगोहेन ने 10.70 सेकेंड का समय निकालकर सबसे तेज मैन ऑफ द मीट का खिताब अपने नाम किया। उनके पास 10.25 सेकंड में 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

200 मीटर में, 25 वर्षीय बोरगोहेन ने 20.96 सेकंड के समय के साथ हॉफमैन के 21.42 सेकंड और जमैका के सैमुअल रोवे के 21.88 से आगे रहे।

इस बीच, सपना कुमारी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में बेल्जियम की एम्बर वांडेन बॉश से पीछे रहीं, उन्होंने 14.10 सेकेंड का समय लिया ।