![Tour And Travels](https://www.saahassamachar.in/wp-content/uploads/2024/08/image-3.jpg)
नई दिल्ली, 01जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स, नागपुर की टीम को एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला पहला एम्स बनने पर बधाई दी है।
एम्स, नागपुर की ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“इस उपलब्धि के लिए @AIIMSNagpur की टीम को बधाई, जिसने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करने में एक मानक स्थापित किया है।”