भोपाल, 10 मई। मप्र में एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को राज्य का नया जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है।
मनीष सिंह के पास मध्यप्रदेश माध्यम और MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। मनीष सिंह 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव IAS विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के मुताबिक, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है। वे 1997 बैच के IAS हैं। 1998 बैच के IAS निकुंज कुमार श्रीवास्तव खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वहीं 2001 बैच के IAS नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंधक संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है।