Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री ने मन की बात की सराहना के लिए बिल गेट्स को दिया धन्यवाद

115
Tour And Travels

नई दिल्ली, 02मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की सराहना के लिए बिल गेट्स को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“मैं अपने दोस्त @BillGates को उनकी द्वारा की गयी सराहना के लिए धन्यवाद देता हूं। #MannKiBaat हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए भारतीयों की सामूहिक भावना को दर्शाती है, जिसके प्रति बिल गेट्स के मन में भी जुनून है। @BMGFIndia द्वारा किये गए अध्ययन में एसडीजी के साथ इसकी मजबूत प्रतिध्वनि को अच्छी तरह से रेखांकित किया गया है।”