Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से माहौल बनाने पूर्वांचल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, गोरखपुर में रुद्राभिषेक

127
Tour And Travels

नई दिल्ली , 29अप्रैल। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में भाजपा की ओर से माहौल बनाने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर शनिवार को रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। शनिवार को मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। आवास से निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया।

हर दिन की तरह उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारने के बाद उन्होंने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उसे दुलारा। फिर मुख्यमंत्री योगी रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ में पहुंचे।

गौरतलब हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया एवं वाराणसी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में विजय शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, उत्तरी गोरखपुर में व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद मंडी समिति धनवा, धनजी पेट्रोल टंकी के सामने महराजगंज तथा दोपहर एक बजे उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना, कुशीनगर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20बजे राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में जनसभा तथा सायं 4:10 बजे सरोजा पैलेस पिपलानी, कटरा वाराणसी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।