बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय आज दुबई एशिया चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे
नई दिल्ली, 27अप्रैल। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय आज दुबई बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का सामना महिला सिंगल्स के 16वें दौर में विश्व की नंबर 9 चीनी खिलाड़ी हान यूवे से होगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने चीन की ताइपे वेन ची सू को 21-15, 22-20 से हराकर दूसरे दौरे में प्रवेश किया। पुरूष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत का मुकाबला विश्व के नंबर पांच जापान के खिलाड़ी कोडाई नाराओका से होगा। श्रीकांत ने पहले दौरे में अपने प्रतिद्वंद्वी अदनान इब्राहिम को 21-13, 21-8 से हराया। एचएस प्रणॉय इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो से भिड़ेंगे। प्रणॉय ने म्यांमार के फोन प्याए नाइंग को 21-14, 21-9 से हराया। पुरुष डब्लस में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दक्षिण कोरिया के जिन योंग और ना सुंग सेंग की जोड़ी से भिड़ेगी। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में मलेशिया के टैन कियान मेंग और टैन वी किओंग को 21-14, 21-17 से हराया। ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी अंतिम-16 में दक्षिण कोरिया की जेओंग ना-यून और किम हे-जियोंग से भिड़ेगी।