Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उत्‍तराखंड में आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले

100
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27अप्रैल। उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजकर दस मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया। मंदिर के पुजारियों ने प्रारंभिक पूजा संपन्न की। कपाट खोले जाने से पहले बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गयी। इस बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन और पूजन के लिए वहां पहुंचे हैं।

कल मंदिर के पुजारी रावल जी के नेतृत्व में शंकराचार्य गद्दी, उद्धव भगवान, कुबेर, गाडू घड़ा और तेल कलश को पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम लाया गया। अब उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खुल चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गये जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गये। प्रशासन ने बद्रीनाथ धाम सहित चारों धामों की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।