Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अयोध्या के ऋषि सिंह को मिली ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी, कभी मंदिर-गुरुद्वारे में करते थे भजन…अब मिला 25 लाख का चेक

144
Tour And Travels

नई दिल्ली ,3अप्रैल। पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह ,जिनकी अरिजीत सिंह जैसी आवाज और गायन शैली के प्रशंसकों में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं, को रविवार देर रात ‘इंडियन आइडल 13’ का विजेता घोषित किया गया। अपनी इंडियन आइडल जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ऋषि सिंह ने एक बयान में कहा, “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी जीती है. यह अहसास वास्तविक है! यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण था जब मेरे नाम की घोषणा की गई थी. इस सीज़न के विजेता, इस तरह के पसंदीदा और प्रतिष्ठित शो की विरासत को आगे बढ़ाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमें इतना शानदार अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच. मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए मुझे वोट दिया है. मेरे सपने को हकीकत में बदलने के लिए धन्यवाद. ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें.

ऋषि सिंह ने जीता इंडियन आइडल 13
कल यानि की 2 अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले था. फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं. शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई. शो में ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे. ऋषि सिंहको ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती कार मिली.

कौन हैं ऋषि सिंह?
2 जुलाई 2003 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मे 19 वर्षीय ऋषि सिंह ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की पढ़ाई द कैंब्रियन स्कूल से पूरी की है और अभी वो देहरादून से एविएशन मैनेजमेंट में अपना ग्रेजुएशन कर रहे हैं, ये उनका तीसरा साल है. शो के दौरान एक एपिसोड में ऋषि ने बताया था कि वो अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं और उन्हें बचपन में गोद लिया गया था. ऋषि सिंह का कहना है कि उनके माता पिता उनके संगीत के करियर से ख़ुश नहीं थे और वो चाहते थे कि ऋषि पढ़ाई के बाद कोई ढंग की नौकरी करें.

गुरुद्वारे और मंदिर में भजन गाते थे
ऋषि ने संगीत की कोई शिक्षा नहीं ली है पर बचपन से ही वो अपने घर के पास गुरुद्वारे और मंदिर में भजन गाया करते थे. 2019 में ऋषि ने इंडियन आइडल के 11वें सीज़न में भी भाग लिया था पर चौथे राउंड के बाद वो बाहर हो गए थे. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में उनकी गायकी की तारीफ़ भी की और वो उन्हें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी करते हैं. निर्देशक निर्माता राकेश रोशन ने ऋषि सिंह को रितिक रोशन की अगली फ़िल्म में गाना गाने का ऑफ़र भी दिया है. मई 2022 में ऋषि सिंह ने अपना पहला सिंगल गाना ‘इल्तेज़ा मेरी’ रिलीज़ किया था. इस गाने का निर्माण मेलोडियस रिकॉर्ड्स ने किया था.