Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आज दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में के.कविता से ईडी फिर करेगी पूछताछ

138
Tour And Travels

नई दिल्ली,16 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय दिल्‍ली की शराब नीति के मामले में भारत राष्‍ट्र समिति- बीआरएस की नेता और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से आज फिर से पूछताछ करेगा। कविता को सवेरे 11 बजे निदेशालय के सामने पेश होना है। उन पर दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले से जुडा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। सुश्री कविता ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच के खिलाफ कल उच्‍चतम न्‍यायालय में तत्‍काल सुनवाई की याचिका दाखिल की है। न्‍यायालय ने इस महीने की 24 तारीख को इस याचिका पर सुनवाई करना स्‍वीकार कर लिया है लेकिन कविता को पूछताछ से कोई छूट नहीं दी है। इससे पहले इस महीने की 11 तारीख को मनी लॉंडरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता से घंटों पूछताछ की थी।