Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कमल की तरह तैयार इस नए हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है: ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

178
Tour And Travels

नई दिल्ली, 28फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के साथ नवनिर्मित शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

यह नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन 4340 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यह प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकने में सक्षम है। शिवमोग्गा हवाई अड्डे के खुलने के साथ देशभर में हवाई परिवहन को बढ़ाने पर जोर देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को और मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “नया हवाई अड्डा प्रकृति, संस्कृति एवं कृषि की भूमि शिवमोग्गा के लिए विकास के द्वार खोलने जा रहा है।” प्रधानमंत्री ने सरकार की उन नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की जिनके कारण विमानन क्षेत्र का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री ने हवाई चप्पल पहनने वाले आम नागरिकों को हवाई जहाज में यात्रा करने में समर्थ बनाने के अपने सपने को साकार करने के लिए सस्ती हवाई यात्रा वाली उड़ान योजना का भी उल्लेख किया।

ट्वीट् की एक श्रृंखला के माध्यम से, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “आज, नरेन्द्र मोदी जी ने शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है और देश में नागर विमानन को एक नई ऊंचाई दी है और कर्नाटक में समृद्धि के नए द्वार खोल दिए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा जी के जन्मदिन पर शिवमोग्गा और पूरे क्षेत्र के लिए यह एक अनुपम भेंट है। पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है कि जहां 2014 तक देश में मात्र 74 हवाई अड्डे थे, वहीं शिवमोग्गा एयरपोर्ट के उद्घाटन के उपरांत हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब कुल संख्या 148 है, यानि पिछले 9 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”