Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर: दिल्ली में मिले 5 मामलें, एक की मौत

150
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के पांच मामले सामने आए, साथ ही सरकारी स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड से संबंधित एक मौत भी हुई. इस बीच शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.19 फीसदी दर्ज किया गया है. हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27 है.
पिछले 24 घंटों में आठ कोविड-19 रोगियों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,80,555 हो गई है. होम क्वारंटाइन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 19 है. नए कोविड-19 मामलों के साथ शहर का कुल मामलों की संख्या 200,71,02 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या अब 26,520 है.

पिछले 24 घंटों में कुल 2,642 नए टेस्ट किए गए – 1501 आरटी-पीसीआर और 1141 रैपिड एंटीजन. अब तक कुल 405,700,41 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 470 टीके लगाए गए – 42 पहली खुराक, 131 दूसरी खुराक और 307 बूस्टर खुराक. स्वास्थ्य विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक कुल 3,73,46,397 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.