Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘काशी तमिल संगमम्’ में आयोजित 8 दिवसीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे खिलाड़ी

123
Tour And Travels

परंपरा, संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक तीर्थयात्रा के साथ-साथ खेल एक ऐसा अन्य क्षेत्र है जिसे ‘काशी तमिल संगमम्’ में प्रतिभागियों की समग्र जुड़ाव योजना में शामिल किया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 8 से 15 दिसंबर 2022 तक 8 दिवसीय ‘स्पोर्ट्स समिट’ का आयोजन किया गया है।

खिलाड़ियों को ‘महामना की बगिया’, बीएचयू में आयोजित खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान भव्य ‘काशी तमिल संगमम्’ देखने का अवसर भी मिलेगा। इसमें आयोजन नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार खेल की आठ श्रेणियों का किया जाएगा।

पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम, उत्तर और दक्षिण भारत से बनाई गई है जो ‘काशी तमिल संगमम्- खेल शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगी।

काशी तमिल संगमम्‘ – खेल शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम: 8-15 दिसंबर 2022

क्र.सं. दिनांक दिन खेल गतिविधि स्थल
1. 8 दिसंबर 2022 गुरुवार हॉकी मैच हॉकी स्टेडियम, बीएचयू
2. 9 दिसंबर 2022 शुक्रवार फुटबॉल मैच फुटबॉल स्टेडियम, बीएचयू
3. 10 दिसंबर 2022 शनिवार क्रिकेट मैच आईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, बीएचयू
4. 11 दिसंबर 2022 रविवार टेबल टेनिस व बैडमिंटन मैच एमपी हॉल, बीएचयू
5. 12 दिसंबर 2022 सोमवार वॉलीबॉल मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू
6. 13 दिसंबर 2022 मंगलवार खो-खो मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू
7. 14 दिसंबर 2022 बुधवार कबड्डी मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू