रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रूसी संघ के रक्षा मंत्री श्री सर्गेई शोइगु के अनुरोध पर दिनांक 26 अक्टूबर, 2022 को टेलीफोन पर बातचीत की । टेलीफोन पर हुए इस संवाद के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की । यूक्रेन के रक्षा मंत्री शोइगू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यूक्रेन में उभरती स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें ‘डर्टी बम’ के इस्तेमाल के जरिए संभावित उकसावे के बारे में उनकी चिंताएं भी शामिल थीं।
श्री राजनाथ सिंह ने संघर्ष के शीघ्र समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर भारत की स्थिति को दोहराया । उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष द्वारा परमाणु विकल्प का सहारा नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ जाती है।
दोनों मंत्री संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।