Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर का दौरा ही विशेष अभियान 2.0 के तहत डीडीके अहमदाबाद की सफलता की गाथा के पीछे का राज है

181
Tour And Travels

स्वच्छता अभियान और लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीपीडीएम) 2.0 के तहत माननीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 29 सितंबर, 2022 को दूरदर्शन केंद्र अहमदाबाद का दौरा किया था। इस दौरे की खबर मिलते ही मंत्रालय के अधिकारियों में इस अभियान को अत्‍यंत सफल बनाने के लिए जबरदस्त उत्साह उत्‍पन्‍न हो गया है। उनके दौरे से अत्‍यंत उत्साहित डीडीके अहमदाबाद ने एससीपीडीएम 2.0 के तहत निम्‍नलिखित उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल होने की सूचना दी है:

  • कार्यालय ने अपने परिसर से लगभग 44 ट्रैक्टरों में भरी घास, जंगली घास और कचरे का निपटान किया है।
  • कई जंगली और जहरीले सरीसृप जंगली घास में छिपे हुए थे और उन्हें इस परिसर से हटा दिया गया है।
  • कार्यालय ने 8558 किलो कागज के कचरे, 1250 किलो प्लास्टिक कचरे, 1355 किलो लकड़ी के कचरे और 2755 किलो धातु के कचरे को ढूंढ कर उसका निपटान किया है।
  • अपशिष्ट पदार्थों के निपटान से अर्जित कुल राजस्व अब तक 20.40  लाख रुपये आंका गया है।
  • 1070 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई है और 94 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया है।
  • इस अभियान के दौरान लगभग 3900 वर्ग फुट आंतरिक (इनडोर) जगह और लगभग 10000 वर्ग फुट बाहरी (आउटडोर) जगह को खाली किए जाने की संभावना है।

 

image001KGT9 Hindi News Website

image003471B Hindi News Website