Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीका उपलब्धता पर अपडेट

204
Tour And Travels

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की 193.53 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गईं

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की अभी भी 15.42 करोड़ से अधिक खुराकें शेष तथा अप्रयुक्त हैं

केंद्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 को आरंभ हुआ। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून 2021 से आरंभ हुआ। टीकाकरण अभियान में तेजी अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीका उपलब्धता की अग्रिम जानकारी प्रदान करने जिससे कि उन्हें बेहतर ढंग से योजना निर्माण करने तथा टीका आपूर्ति श्रृंखला को युक्तिसंगत बनाने में सक्षम बनाया जा सके, के माध्यम से लाई गई है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीका उपलब्ध कराने के माध्यम से उनकी सहायता करती रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों के 75 प्रतिशत की खरीद तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति (निशुल्क) करेगी।

टीकों की खुराकें (31 मई 2022 तक)
आपूर्ति की गईं

 

1,93,53,58,865
शेष उपलब्ध

 

15,42,60,930

 

 

भारत सरकार द्वारा तथा प्रत्यक्ष राज्य खरीद वर्ग के माध्यम से अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को (निशुल्क माध्यम से) टीकों की 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की अभी भी 15.42 करोड़ (15,42,60,930) से अधिक खुराकें शेष तथा अप्रयुक्त हैं, जिन्‍हें लगाया जाना है।