Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिये प्रायोगिक आधार पर निर्माण ज़ोन की स्थापना के लिये व्यापारिक अनौपचारिक घोषणा का आग्रह

229
Tour And Travels

विद्युत मंत्रालय ने बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिये प्रायोगिक आधार पर निर्माण ज़ोन की स्थापना के लिये व्यापारिक अनौपचारिक घोषणा (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट-ईओआई) का आग्रह किया है। मंत्रालय ने पहले आदेश जारी किये थे, जिसके तहत यह बताया गया था कि बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में प्रायोगिक आधार पर निर्माण ज़ोन की स्थापना के लिये योजना चलाई जायेगी। योजना की बजटीय लागत पांच वर्षों के दौरान 400 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी।

यह केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है और योजना की अवधि वित्तवर्ष 2022-23 से वित्तवर्ष 2026-27 तक पांच वर्ष की रखी गई है। ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि आठ जून, 2022 है।

ईओआई प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरणः

ईओआई प्रक्रिया प्राधिकरण ने सफल प्रस्तावक के चयन के लिये एकल स्तरीय ईओआई प्रक्रिया रखी है। हर प्रस्तावक को एक ही प्रस्ताव जमा करना है। सभी प्रस्तावों के लिये जरूरी है कि उन्हें इस ईओआई की शर्तों के अनुरूप तैयार करके प्रस्ताव की अंतिम तिथि पर या उसके पहले जमा कर दिया जाये। इस ईओआई से सम्बंधित किसी प्रश्न या अतिरिक्त सूचना के आग्रह को ईओआई प्रक्रिया प्राधिकरण के समक्ष जमा करना चाहिये। ईओआई प्रक्रिया प्राधिकरण निम्नलिखित ईओआई समय-सारिणी का पालन करेगाः

क्रम संख्या

कार्य

तिथि और समय

1.

प्रस्तावकों को सूचना

बुधवार, 13 अप्रैल, 2022

2.

ईओआई बैठक

बुधवार, 27 अप्रैल, 2022, 11 बजे पूर्वाह्न

3.

प्रश्न जमा करने की अंतिम तिथि या प्रस्तावकों द्वारा मांगी गई सूचना

बुधवार, चार मई, 2022, चार बजे अपराह्न

4.

स्पष्टीकरण, परिशिष्ट या संशोधित ईओआई का जारी होना

बुधवार, 11 मई, 2022, चार बजे अपराह्न

5.

प्रस्ताव की अंतिम तिथि

बुधवार, आठ जून, 2022, चार बजे अपराह्न

विवरण के लिये देखें:  https://powermin.gov.in/

 ईओआई दस्तावेज के लिये यहां क्लिक करें