Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गणतंत्र दिवस परेड-2022 के सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल की ट्रॉफी दी गई

393
Tour And Travels

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने 31 मार्च 2022 को नौसेना दल के कर्मियों को गणतंत्र दिवस परेड-2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल की ट्रॉफी प्रदान की।

आईएएफ 2013 के साथ संयुक्त विजेता होने के बावजूद यह पहली बार है कि इस भारतीय नौसेना दल को जजों के ऐसे पैनल द्वारा विजेता के रूप में चुना गया है जिसमें तीनों सेवाओं में से प्रत्येक के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल थे।

इस टुकड़ी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा ने किया, जिसमें लेफ्टिनेंट शुभम शर्मा, सब-लेफ्टिनेंट सूर्यकांत और सब-लेफ्टिनेंट अवंतिका प्लाटून कमांडर थे और इसमें 96 युवा नाविक शामिल थे। 72 कर्मियों के इस संयुक्त नौसेना बैंड का नेतृत्व विन्सेंट जॉनसन एमसीपीओ-1 म्यूज़िशियन (मानद एसएलटी) ने किया था।

आईएनएस इंडिया के सीओ और आईएनएस चिल्का के सीओ की मौजूदगी में दल कमांडरों और गनरी प्रशिक्षकों द्वारा यह ट्रॉफी ग्रहण की गई, जो कि इस दल के प्रशिक्षण में सहायक थे।

 

Hindi News Website