Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपना 17वां स्‍थापना दिवस मनाया

459
Tour And Travels

केन्‍द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री ने एनसीपीसीआर के लिए नये आदर्श वाक्‍य की शुरुआत की ‘भविष्यो रक्षति रक्षित:’

बाल कल्याण में एक मजबूत राष्ट्र का आधार निहित है: केन्‍द्रीय मंत्री, श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नई दिल्ली के लाल किला स्थित 15 अगस्त मैदान में आज अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं। समारोह में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष, श्री प्रियांक कानूनगो, डब्ल्यूसीडी, सचिव श्री इंदेवर पांडे और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MWNQ.jpg

 

इस अवसर पर, श्रीमती ईरानी ने एनसीपीसीआर के नए आदर्श वाक्य ‘भविष्यो रक्षति रक्षित:’ का शुभारंभ किया और कहा, “नया आदर्श वाक्य हमें अपने भविष्य यानी हमारे बच्‍चों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है जिनका कल्‍याण एक मजबूत राष्‍ट्र के आधार में निहित है। ”

 

मंत्री ने विभिन्न राज्यों के बच्चों के साथ बातचीत की और स्वतंत्रता सेनानियों के बचपन के दौरान उनकी कहानियों पर आधारित सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी दौरा किया और उनके बलिदानों को याद किया। इसका आयोजन एनसीपीसीआर के सहयोग से किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035NA7.jpg

केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ‘सहारा’ नामक विशेष पहल के लिए एनसीपीसीआर और सीमा सुरक्षा बल के बीच सहयोग की भी सराहना की, जो सर्वोच्च बलिदान देने वाले बीएसएफ जवानों के बच्चों को मनो-सामाजिक परामर्श और सहायता प्रदान करने की एक पहल है। सहयोग की सराहना करते हुए, श्रीमती ईरानी ने एक ट्वीट में कहा कि 2 महीने में 300 कॉलों का जवाब दिया गया और 127 शिकायतों को वेबलिंक के माध्यम से दूर किया गया।