Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रानीखेत के केआरसी युद्ध स्मारक में बलिदानी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

69
Tour And Travels

श्रीमती पुष्पा भट्ट ने वीर नारियों को सम्मानित किया

रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 27 दिसंबर, 2021 को उत्तराखंड के रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) युद्ध स्मारक पर बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कृतज्ञता स्वरूप वीर नारियों को सम्मानित भी किया। श्री अजय भट्ट की पत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट ने उनका अभिनंदन किया।

दंपति ने केआरसी वूलन्स का भी दौरा किया, जो 1976 से केआरसी की वीर नारियों द्वारा चलाई जाने वाली एक पुनर्वास परियोजना है। रक्षा राज्य मंत्री दिनांक 26 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा के अंतर्गत उत्तराखंड के आधिकारिक दौरे पर हैं ।

श्री अजय भट्ट ने कहा कि सैनिकों के परिवारों के सर्वोच्च बलिदान ने हमेशा युद्ध जीतने में मदद की और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि पूरा देश हमारे वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार उनके परिवारों के साथ खड़ी है ।

कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल संजय कुमार यादव भी केआरसी वार मेमोरियल, रानीखेत में पुष्पांजलि समारोह के दौरान मौजूद थे।

image001HY9E Hindi News Website

image003NE79 Hindi News Website