Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, बढ़ा दिए वेतन, लग गई मौज

14
Tour And Travels

चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने सरपंचों को हर महीने वेतन बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर सरपंचों को यह खुशखबरी दी है।

चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले सरपंचों को हर महीने 1200 रुपये देने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह नहीं दिया गया। इसके विरोध में सरपंचों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। सरकार ने 2019 में यह भत्ता/वेतन बंद कर दिया।

सीएम मान ने कहा कि अब सरपंचों को हर महीने 2,000 रुपये मिलेंगे और आने वाले दिनों में यह राशि और बढ़ाई जाएगी। सभी सरपंचों को शपथ लेने के बाद से उनका हक दिया जाएगा, इसके लिए सरपंचों को अब अदालतों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।