Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हिसार एयरपोर्ट को लेकर कही ये बात, यमुनानगर में मंत्री विपुल गोयल ने लगाई झाड़ू

29
Tour And Travels

यमुनानगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे से पहले चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज यमुनानगर की सब्जी मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में एंट्री करने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाते हुए कूड़ा भी उठाया।

इस मौके पर मंत्री गोयल के साथ यमुनानगर के भाजपा विधायक घमश्याम दास अरोड़ा, मेयर सुमन बहमनी समेत कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी यमुनानगर आ रहे हैं, जिसके तहत यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा में सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट पर असुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर आसपास से पशु आ जाते हैं, लेकिन अब सुरक्षा की कोई भी परेशानी नहीं है और पीएम मोदी भी उसी एयरपोर्ट पर अपने विमान से लैंड करेंगे।