Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

46
Tour And Travels

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स का आज आईपीएल-2025 में सामना पंजाब किंग्स से उसके घर में है। दोनों ही टीमें जीत के रास्ते पर वापसी की कोशिश में हैं। पंजाब को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच भी उसने अपने घर में खेला था जो उसका सीजन का पहला घरेलू मैच था। वहीं चेन्नई को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें एमएस धोनी पर होंगी। धोनी बीते कुछ मैचों से अपने रंग में नहीं दिख रहे हैं और ऐसे में अगर वह आज के मैच में बाहर बैठ जाएं तो हैरानी नहीं होगी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन

बेंच: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, परवीन दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैश्यक

पंजाब की पहले बल्लेबाजी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।