Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जींद के अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय में CM फ्लाइंड की रेड, कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल

29
Tour And Travels

जींद
जींद में आज हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस कार्यालय में सरकार की ओर से 74 स्कीमों का भाग दिया जाता है और पिछले काफी दिनों से अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की।

सीएम फ्लाइंग टीम ने सुबह 10 बजे कार्यालय में निरीक्षण शुरु किया, और तमाम दस्तावेज खंगाल डाले। यह कार्रवाई डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार के लिए चलाई गई योजनाओं में धांधली ना हो सके, इसलिए रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, अगर कोई भी कमी मिलती है तो कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

बता दें कि, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सरकार द्वारा 74 स्कीमों का लाभ दिया जाता है। इन स्कीमों का लाभ बीपीएल परिवारों या फिर जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं केवल उन्हें ही दिया जाता है। पिछले कुछ दिनों से कार्यालय के खिलाफ आम लोगों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्यालय में औचक निरीक्षण किया।