Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और तापमान लगातार बढ़ रहा है, इन दिनों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

40
Tour And Travels

पंजाब
पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और तापमान लगातार बढ़ रहा है। कई जिलों में तापमान 35 डिग्री को पार कर गया है। अगले तीन दिनों में राज्य में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं चंडीगढ़ में आज विभिन्न स्थानों पर गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में 7 से 10 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल तक पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा और इसके बाद बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के कुछ इलाकों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इससे किसानों की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि गेंहूं की फसर खेतों में पक कर तैयार हो चुकी है और अगगर बारिश या आंधी आती है तो फसल को नुकसान हो सकता है।