Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नम आंखों से एक्ट्रेस ने दी विदाई, अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ जैकलिन फर्नांडीस की मां का पार्थिव शरीर

48
Tour And Travels

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस के निधन की खबर अब पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इस बारे में परिवार या एक्ट्रेस की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी मां का पार्थिव शरीर और जैकलिन को अंतिम विदाई देते हुए देखा गया।
 
जैकलीन फर्नांडीस का मां के अंतिम संस्कार में शामिल होना
जैकलीन फर्नांडीस अपनी मां के निधन के बाद बेहद सशक्त दिखीं। आज सुबह उनकी मां का अंतिम संस्कार प्राइवेट तरीके से किया गया। एक्ट्रेस सफेद ड्रेस में मुंह पर मास्क लगाए शमशान घाट पहुंची। जैकलिन अपनी कार से उतरीं और सीधे शमशान घाट के अंदर गईं, जहां कुछ लोग उन्हें संभालते हुए नजर आए। इस दौरान, जैकलिन ने अपनी मां को अंतिम विदाई बहुत भारी मन से दी।
 
पार्थिव शरीर शमशान घाट लाया गया
जैकलीन के पिता एलरॉय फर्नांडीस अपनी पत्नी के पार्थिव शरीर को लेने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। एक वीडियो में किम फर्नांडीस का पार्थिव शरीर ताबूत में रखा हुआ था और उसे शमशान घाट लाया जा रहा था। इस वीडियो में किम फर्नांडीस के चेहरे की झलक भी नजर आई, जो फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली थी।
 
इस मुश्किल वक्त में, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी जैकलिन और उनके परिवार के साथ खड़े हुए। उन्होंने किम फर्नांडीस के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। सोनू सूद सफेद शर्ट में किम के अंतिम संस्कार में दिखाई दिए। फिलहाल, सोनू सूद के अलावा कोई और बॉलीवुड सितारे जैकलिन के मां के फ्यूनरल में नजर नहीं आ रहे हैं।