Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्रांसपोर्ट मंत्री व अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में सहमति बनने के चलते यह लिया फैसला, हड़ताल को किया रद्द

25
Tour And Travels

जालंधर
पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा लंबित मांगों को लेकर 7 से 9 अप्रैल तक की जाने वाली हड़ताल को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट मंत्री व अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में सहमति बनने के चलते यह फैसला लिया गया है और अगले सभी प्रदर्शनों के कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

यूनियन की प्रदेश कमेटी के प्रधान रेशम सिंह गिल, महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ हुई बैठक में कई बातों पर सहमित बनी है, इनमें ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लाना, किलोमीटर स्कीम की बसों की योजना को रद्द करना जैसी कई बातें शामिल हैं। वहीं, पनबस व पी.आर.टी.सी. के ठेका कर्मचारियों को एक सामान वेतन देना जैसी कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाया गया है।

यूनियन कर्मचारियों ने कहा कि इसी संबंध में 9 अप्रैल को वित्त मंत्री व एडवोकेट जनरल के साथ मीटिंग की कॉल दी गई है, जिसके चलते अगला फैसला 9 अप्रैल की मीटिंग के बाद लिया जाएगा। ढिल्लों ने बताया कि कांट्रैक्ट वाले कर्मचारियों की सेवा बढ़ौतरी पर भी सहमति बनी है, इसके अलावा तनख्वाह बढ़ाने की कंडिशनों में भी सुधार किया जाएगा। मुख्य मांग संबंधी बताते हुए उन्होंने कहा कि विभाग में सीधे तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने पर बातचीत हुई है, जिसपर जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, ठेके के जरिए काम करने वाले कर्मचारियों को विभाग में सीधे तौर पर भर्ती किए जाने की मांग को मुख्य रूप से उठाया गया है। वहीं, अन्य लंबित मांगों का हल करने के लिए कमेटी का गठन करने पर विचार चर्चा हुई है, जिसपर जल्द फैसला होगा।

12:04