Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भोपाल में रंग पंचमी पर कांग्रेस नेताओं ने रंग पंचमी का नाम बदलकर ‘कर्ज पंचमी’ रख दिया, मोहन यादव सरकार को घेरा

19
Tour And Travels

भोपाल
त्योहार कोई भी हो लेकिन कहीं ना कहीं राजनीति उसमें जरूर जगह बना लेती है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रंग पंचमी पर देखने को मिला, जहां पर कांग्रेस नेताओं ने रंग पंचमी का नाम बदलकर 'कर्ज पंचमी' रख दिया. कांग्रेस ने लोगों के साथ सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज की जानकारी देते हुए यह पर्व मनाया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के हाथ में कर्ज पंचमी की तख्तियां भी थीं. मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार 6000 करोड़ रुपये का और कर्ज लेने जा रही है. सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने एक अनूठा तरीका अपनाया. भोपाल में कांग्रेस के नेता मनोज शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर लोगों के बीच 'कर्ज पंचमी' मनाई.

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बताया कि सरकार लगातार कर्ज लेती जा रही है, जिससे पूरे मध्य प्रदेश की जनता कर्ज में डूब गई है. इसी बात को लेकर रंग पंचमी के अवसर पर लोगों के बीच संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश को 4,34,000 करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबा चुकी है. कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ही अभी तक 53,000 करोड़ का तो कर्ज ले लिया है. अब 6000 करोड़ के कर्ज के साथ सरकार 59,000 करोड़ के कर्ज में दब गई है जबकि पहले ही मध्य प्रदेश पर पूर्व की सरकारों ने सर्वाधिक कर्ज ले रखा है.

धार्मिक पर्व को हमेशा से बदनाम करती आई है कांग्रेस- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि रंग पंचमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस के नेता हमेशा से धार्मिक पर्व को राजनीति का जरिया बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कई बार धार्मिक पर्व को बदनाम करने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रदर्शन किए हैं लेकिन मध्य प्रदेश की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि विकास कौन करता है? मध्य प्रदेश में लगातार विकास हो रहे हैं. कांग्रेस गर्त में जा रही है, इसलिए धार्मिक पर्व पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है.