Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा, 117 रन बनाकर दर्ज की शानदार जीत

16
Tour And Travels

भोपाल

शिवाजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को एक अनूठे और प्रेरणादायक मुकाबले का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लाइंड क्रिकेट टीम और शिवाजी क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को यह संदेश दिया कि सच्ची प्रतिभा और जुनून किसी भी शारीरिक सीमा में नहीं बंधते।
टॉस जीतकर ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 117 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के खिलाड़ियों ने अनुशासित खेल और बेहतरीन शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके जवाब में जब शिवाजी क्रिकेट टीम मैदान में उतरी, तो उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट टीम की सधी हुई गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के आगे संघर्ष करना पड़ा। पूरी टीम 10 ओवरों में मात्र 52 रन ही बना सकी, जिससे ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।

इस मैच के दौरान मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान और इंटरनेशनल खिलाड़ी सोनू गोवलकर, दामोह की महिला क्रिकेटर एवं मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सुषमा पटेल की विशेष उपस्थिति रही। इस ऐतिहासिक आयोजन के सूत्रधार डॉ. विपिन तिवारी रहे, जिन्होंने इस प्रेरणादायक मुकाबले को आयोजित कर खिलाड़ियों की अदम्य इच्छाशक्ति और खेल भावना को मंच प्रदान किया।

यह मुकाबला महज एक क्रिकेट मैच नहीं था, बल्कि यह एक सशक्त संदेश था कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। ब्लाइंड क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि असली विजेता वे होते हैं, जो अपने हौसले से हर बाधा को परास्त कर देते हैं। इस मैच में गौतम टेंटवाल जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन, लखन पटेल मंत्री पशुपालन व डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश शासन साथ में विधायक भगवान दास सबनानी दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश प्रभारी भाजपा, विधायक गौरव पारधी, विधायक राजेंद्र मेश्राम सिंगरौली, राघवेंद्र शर्मा जी प्रदेश कार्यालय मंत्री भाजपा एवं अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड  , राजेंद्र दीक्षित जी (भाईजी) ,एफएनएस चौहान, हेमंत सिंह चौहान, राजेंद्र दीक्षित आयोजक डॉ विपिन तिवारी, मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू गोलकर, दमोह की महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुषमा पटेल, ओम प्रकाश , टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च के सीईओ भूपेश भार्गव उपस्थित रहे।