Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुंगेर में ASI संतोष कुमार हत्याकांड पर जदयू नेता का बड़ा बयान

19
Tour And Travels

मुंगेर

बिहार के मुंगेर में कल शुक्रवार को झगड़ा छुड़ाने गए ASI संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था, इलाज के दौरान जिनका देर रात आज निधन हो गया. ASI संतोष कुमार की हत्या को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग इस हत्या को साजिश करार दे रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में अन्य लोग घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

इससे पहले गुरुवार (13 मार्च) को अररिया में ASI राजीव रंजन की इसी तरह भीड़ का शिकार हुए थे. अपराधी को पकड़ने पहुंचे ASI पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था, जिसके कारण वो बेहोश हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.

घटना में दोषी एक-एक लोग को मिलेगी सजा
JDU नेता अभिषेक झा ने मुंगेर में ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, दो पक्षों के बीच विवाद होता है, 112 पर सूचना जाती है और संतोष कुमार ASI अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वहां पहुंचते हैं, उन पर हमला होता है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उनके बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे.

उन्होंने कहा कि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. ऐसी घटनाओं को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. अपराधियों के मनोबल को किसी भी प्रकार से बढ़ने नहीं दिया जा सकता है. घटनाएं घटी हैं और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. एक बात तय है कि इन घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं, एक-एक की सजा मुकर्रर होगी.

विवाद को सुलझाने पहुंचे थे ASI
बता दें कि कल शुक्रवार को मुंगेर में होली के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद हो गया था, जिसे सुलझाने के एएसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान एक पक्ष ने एएसआई पर जानलेवा हमला किया. दारोगा के सिर पर तेज धारदार हथियार से अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने एएसआई को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. एएसआई संतोष कुमार की हालत नाजुक देखते हुए पारस हॉस्पिटल पटना रेफर किया गया. मगर, ज्यादा खून बह जाने की वजह से रिकवर नहीं कर पाए और पटना में इलाज के दौरान रात करीब 3 बजक 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई.