Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कनाडा ने 2025 के लिए ‘स्किल इमिग्रेशन’ योजना के तहत नौकरी की प्राथमिकताएँ बदल दी, वर्क वीजा प्राप्त करने में आसानी

31
Tour And Travels

कनाडा
अगर आप 2025 में कनाडा में नौकरी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। कनाडा ने 2025 के लिए 'स्किल इमिग्रेशन' योजना के तहत नौकरी की प्राथमिकताएँ बदल दी हैं। इस नई लिस्ट के अनुसार, जिन नौकरी प्रोफेशनल्स को इसमें शामिल किया गया है, उन्हें कनाडा में वर्क वीजा प्राप्त करने में प्राथमिकता मिलेगी। सबसे ज्यादा जरूरत टीचर्स की है, साथ ही कुक और हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों को भी प्राथमिकता दी गई है।

कनाडा में नौकरी की नई प्राथमिकताएँ कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले पेशेवरों के लिए इस लिस्ट में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें टीचर्स के असिस्टेंट्स, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर्स (KG जैसे स्कूल में पढ़ाने वाले) और कुक जैसी जॉब्स को अब प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी नौकरियों को इस लिस्ट से हटा दिया गया है, जबकि STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) से संबंधित नौकरियों को भी बाहर कर दिया गया है। कनाडा का इमिग्रेशन डिपार्टमेंट इस समय 'कैटेगरी-बेस्ड सेलेक्शन' सिस्टम का पालन कर रहा है, जिसका उद्देश्य कनाडा की लेबर मार्केट की जरूरतों के अनुसार स्किल्ड वर्कर्स को प्राथमिकता देना है।

कनाडा में कौन-कौन सी नौकरियों की जरूरत है? 'स्किल इमिग्रेशन' के तहत प्राथमिकता वाले सेक्टर्स में अब एजुकेशन सेक्टर को भी जोड़ा गया है। इसमें किंडरगार्टन, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स और उनके असिस्टेंट्स, बच्चों की देखभाल करने वाले पेशेवर, और विकलांग व्यक्तियों के लिए इंस्ट्रक्टर्स शामिल हैं। हेल्थकेयर क्षेत्र में अब सामाजिक सेवाओं से जुड़े पेशेवर और तकनीशियन नौकरियां भी शामिल की गई हैं। इंश्योरेंस एजेंट्स और ब्रोकर्स को भी लिस्ट में जोड़ा गया है। इसके अलावा, कुक की भी अब उच्च प्राथमिकता वाली जॉब्स में शामिल है।

कौन सी नौकरियाँ अब प्राथमिकता लिस्ट से बाहर हो गई हैं? इस बार STEM कैटेगरी से कई नौकरियाँ हटा दी गई हैं, जैसे आर्किटेक्ट्स, कंप्यूटर और इंफोर्मेशन सिस्टम मैनेजर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डेवलपर्स, और डेटा साइंटिस्ट। साथ ही, ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी नौकरियाँ, जैसे ट्रक ड्राइवर, भारी उपकरण ऑपरेटर और एयरलाइन पायलट, को भी अब स्किल इमिग्रेशन सिस्टम से बाहर कर दिया गया है। कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि कनाडा का सेलेक्शन सिस्टम अब देश की बदलती जरूरतों के अनुरूप होगा। अगर आप टीचर, कुक या हेल्थकेयर से जुड़ी जॉब्स में रुचि रखते हैं, तो कनाडा में आपकी मांग अब अधिक है, और आपको वर्क वीजा मिलने में आसानी हो सकती है।