Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सहरसा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन आज से

21
Tour And Travels

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा आम यात्रियों को कम किराए में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में, देश की तीसरी और मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 05595 सहरसा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (उद्घाटन सेवा) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 05595 सहरसा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (उद्घाटन सेवा)
गाड़ी संख्या 05595 अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सहरसा स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद रात 23:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह उद्घाटन ट्रेन सहरसा जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सालौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर जं., सतना, जबलपुर, इटारसी जं., भुसावल जं., जलगांव जं., नासिक रोड, कल्याण जं., ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि गाड़ी से संबंधित सटीक जानकारी प्राप्त करने हेतु रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 का उपयोग करें। विस्तृत समय-सारणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।