Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

5000 से अधिक जवान तैनात , पिछले दो दिनों में 100 से अधिक आईईडी बरामद, माओवादियों की बढ़ी मुश्किलें

24
Tour And Travels

जगदलपुर

बीजापुर जिले के तेलंगाना सीमा से लगे क्षेत्र में शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की ओर से पिछले 50 घंटों से एक बड़ा अभियान छेड़ा गया है। बताया जा रहा है कि माओवादियों के विरुद्ध यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।

इस अभियान में छत्तीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ), कोबरा बटालियन समेत तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स और महाराष्ट्र की सी–60 बल के 5000 से अधिक जवानों ने माओवादियों पर संयुक्त रूप से चौतरफा आक्रमण किया है।

पिछले दिनों माओवादियों ने एक पत्र जारी कर ग्रामीणों से आह्वान किया था कि तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर बड़ी संख्या में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बिछा रखी है, इसलिए वे पहाड़ियों पर ना जाए। इस पत्र को आधार बनाकर पक्के इंटेलीजेंस रिपोर्ट पर यह अभियान लांच किया गया है।

गुरुवार सुबह चार बजे से मुठभेड़ हुई शुरू
फोर्स के जवानों ने पिछले दो दिनों में 100 से अधिक आईईडी इस क्षेत्र से बरामद किए हैं। सैटेलाइट, ड्रोन, हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग कर माओवादियों को पूरी तरह से घेरने का अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पैदल चलने के बाद गुरुवार की सुबह चार बजे से माओवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई है।

इस अभियान में फोर्स को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद की जा रही है। यद्यपि पुलिस अधिकारियों की ओर से अब तक इस अभियान के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि अभियान के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।