Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

यमुनानगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े हैं, जिसमें 100 कट्टे अवैध यूरिया खाद के बरामद हुए

14
Tour And Travels

यमुनानगर
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की एक बड़ी कार्रवाई के बाद यमुनानगर कृषि विभाग के उन दावों की पोल खुल गई है जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि हम कृषि योग्य खाद की सप्लाई किसी भी फैक्ट्री में नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़े हैं, जिसमें 100 कट्टे अवैध यूरिया खाद के बरामद हुए हैं। यमुनानगर सदर थाना और कलानौर पुलिस की टीमें अब कार्रवाई में जुट गई है।

यमुनानगर में अंबाला और पंचकूला की मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने आज अवैध यूरिया से भरी 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी हैं, जिसमें करीब 100 कट्टे थे। सीएम फ्लाइंग की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक खाद और ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि मंडी गांव के पास अवैध रूप से दो ट्रैक्टर ट्राली में यूरिया है और उसे प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई करना है जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
 
सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं- इंस्पेक्टर
सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि हमने सूचना के आधार पर रेड की है और मौके से दो ट्राली में करीब 100 कट्टे पकड़े हैं। जो कृषि योग्य थे और हमें संदेह है कि इन्हें प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई करना था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने यमुनानगर सदर थाना और कलानौर चौकी को इसकी जानकारी दी और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के साथ यमुनानगर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। SDO अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए यूरिया खाद के सैंपल ले लिए गए हैं जांच के लिए भेज दिए गए हैं और यह यूरिया पानीपत और बठिंडा का बताया जा रहा है।

प्लाईबोर्ड में होता है इस्तेमाल
बता दें कि कृषि योग्य खाद प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक को सस्ता बनता है और यहां प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले ग्लू में प्रयोग किया जाता है। जिसे खाद डीलर धड़ल्ले से प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई भी कर रहे हैं लेकिन कृषि विभाग अभी भी अनजान बन बैठा है।