Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग, ड्राइवर की मौत

22
Tour And Travels

सीहोर

सीहोर जिले के ग्राम कोठरी के नजदीक एक ट्रक सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया है। ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई जिसके कारण ट्रक में सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। इस ट्रक के अंदर एक बड़ी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।

जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम कोठरी के करीब एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने के साथ ही इसमें आग लग गई, जिसके कारण ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि इस ट्रक के अंदर लाखों रुपए की एक ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अभी जांच की जा रही है।

आष्टा थाने के सब इंस्पैक्टर अविनाश भोपले ने बताया कि शराब से भरा ट्रक पलटने की घटना हुई और इसके बाद उसमें आग लग गई। भोपले ने बताया कि ड्राइवर की इस घटना में मौत हुई है। आशंका है कि उसकी मौत सिर में आई चोट से हुई है। शराब से भरा यह ट्रक बड़वाह से जबलपुर जा रहा था।

इंदौर-भोपाल हाईवे पर सीहोर मार्ग पर कोठरी में बस स्टैंड के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1489 पलट गया। जैसे ही ट्रक पलटा उसके बाद ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते अंग्रेजी शराब से भरा उक्त पूरा ट्रक शराब सहित जल कर खाक हो गया।

शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया
ट्रक ड्राइवर की भी इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा चौकी पुलिस प्रभारी एसआई चिन्मय मिश्रा सादल बल के मौके पर पहुंचे। मृतक ड्राइवर के शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। ट्रक के जलने से दस्ताबेज, शराब के बिल व अन्य कागज जल कर नष्ट हो गए हैं। ड्राइवर की पहचान जावेद अली निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास भोपाल के रूप में हुई है।

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि ट्रक इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ था। ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है।