Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी: CM Mann

23
Tour And Travels

पंजाब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाईलेवल की मीटिंग बुलाई। इस दौरान पंजाब पुलिस DGP गौरव यादव और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस मीटिंग में CM Mann ने कहा कि, ''पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन स्थानों पर पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस व पुलिस वर्ती में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बातचीत की है और जम्मू-कश्मीर के होटलों में फंसे पंजाब के लोगों के बारे में जानकारी मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा सके।

सीएम मान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। कोई भी धर्म ऐसा नहीं करता, पत्नी के सामने पति को गोली मार दी गई, कोई भी धर्म इसकी इजाजत नहीं देता। नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया। आज आतंकवादियों ने जो कुछ किया है वह निंदनीय है। पंजाब में शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सीमा पार से लगातार साजिशें हो रही हैं। वे ड्रोन भेज रहे हैं और ग्रेनेड गिरा रहे हैं। पंजाब पुलिस ड्रोन प्राप्त करने वालों को गिरफ्तार कर रही है। सीएम मान ने आगे कहा कि, गैंगस्टर, आतंकी व तस्कर आपस में मिल चुके हैं और ड्रोन के जरिए बॉर्डर पार से हेरोइन हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने 24 घंटों के अंदर-अंदर ड्रोन दबोच लिए, कइयों का एनकाउंटर कर दिया और कइयों को गिरफ्तार कर लिया। यदि उन्हें समय रहते नहीं पकड़ा जाता तो उनका दुस्साहस बढ़ जाता और वे अन्य अपराध कर बैठते। इसके अलावा पंजाब में ड्रोन ले जाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पंजाब सरकार बीएसएफ के साथ मिलकर काम कर रही है।

इस बीच, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमने राज्य की सुरक्षा कड़ी कर दी है। हमने जम्मू-कश्मीर के साथ तालमेल किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब आज पूरे देश की लड़ाई लड़ रहा है। पंजाब पुलिस लगातार राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रयासों को विफल कर रही है। पंजाब ने हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया। पंजाब बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है। डीजीपी ने आगे कहा कि, जल्द ही एंट्री ड्रोन सिस्टम लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, पंजाब का बॉर्डर पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से लगता है। जम्मू कश्मीर में जहां पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है वह पठानकोट से करीब 297 किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में पंजाब एक्शन मोड में है। ये भी बता दें कि, पंजाब सहित कई जगहों पर हाई अलर्ट किया हुआ है।