Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की ड्रग मनी व Heroin सहित तस्कर काबू

24
Tour And Travels

कपूरथला
पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन 1 लाख 20 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी की पहचान काला सिंह निवासी गांव बूटके रूप में हुई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस ने बताया कि, पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान आरोपी पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे हेरोइन ड्रग मनी बरामद की गई। थाना सुभानपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह ये हेरोइन कहां से लेकर आया और इसे कहां देना था।