Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा- पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से बहुत दुखी व स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई

25
Tour And Travels

माले
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुनियाभर में गुस्सा है। रूस, अमेरिका जैसे देशों की निंदा के बाद अब मालदीव ने भी प्रतिक्रिया दी है। मालीदव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि वह पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से बहुत दुखी व स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक्स पर पोस्ट किया, ''मालदीव सरकार सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।" इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं।

मोहम्मद मुइज्जू के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित दुनियाभर के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में ट्रंप ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की तथा इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''उन्होंने (ट्रंप ने) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की।" पोस्ट में कहा गया, ''भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।'' इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा था, ''कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है।"