Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एयरफोर्स के नौ हॉक-132 जेट विमानों ने पटना के नीले आकाश को अपनी लहरदार फॉर्मेशन, लूप्स और धमाकेदार डाइव्स से सजाया

23
Tour And Travels

पटना

आज यानी बुधवार को बिहार स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रहा है। इस खास अवसर पर पहली बार पटना में एयर शो हुआ। आज सुबह सवा दस बजे से सवा 12 बजे तक दो घंटे लगातार एयरफोर्स के 9 लड़ाकू विमान हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाया। इसके लिए सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम आसमान में अद्भुत करतब दिखाने के तैयार है। पटना जिला प्रशासन की मानें तो आज केवल एयर शो नहीं, बल्कि वीरता, अनुशासन और देशभक्ति का जीवंत प्रदर्शन भी हुआ। यह नजारा देखने के लिए सीएम नीतीश कुमार, उमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी समेत हजारों की संख्या में लोग पटना के सभ्यता द्वार के सामने जुटे। इधर, एयर शो को लेकर सुरक्षा सारी तैयारी पूरी कर ली गई। पटना जिला प्रशासन ने 140 पुलिस अफसर और 400 से ज्यादा जवान तैनात किए गए। इसमें महिला सुरक्षाकर्मियों भी शामिल हैं।

एक दिन पहले हो चुका है रिहर्सल
नीतीश सरकार की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की पहल को एक ऐतिहासिक रंग मिल रहा है। नौ हॉक-132 जेट विमानों ने पटना के नीले आकाश को अपनी लहरदार फॉर्मेशन, लूप्स और धमाकेदार डाइव्स से सजा दिया। इस रोमांचक प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में छात्र, बच्चे और आमजन सभ्यता द्वार के सामने उमड़े। बच्चों की आंखों में उत्साह था, युवाओं के चेहरों पर देशभक्ति की चमक और हर दिल में भारतीय वायु सेना के प्रति गर्व का भाव दिखाई दे रहा था। जब आकाश में सूर्यकिरण विमान दिखाई दिए तो हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करते दिखा।

एयर शो के दौरान जेपी गंगा पथ आम लोगों के लिए बंद
इधर, एयर शो लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल सभ्यता द्वार के पास बनाया गया है। यहां लोग खुले आसमान में एयर शो का आनंद लेंगे। पटना पुलिस ने अलग ट्रैफिक रूट बनाया है। इस दिन जेपी गंगा पथ का एक लेन पूरी तरह से बंद रहेगा। गंगा नदी में नाव के परिचालन पर भी रोक रहेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 23 अप्रैल को गायघाट की ओर से दीघा गोलंबर की ओर जाने वाले वाहन कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ होते हुए जाएंगे।वहीं दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास से अशोक राज पथ होते हुए जा सकते है। आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है। दानापुर से अशोक राजपथ की  ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन पुलिस लाइन तिराहा तक चलने की अनुमति दी गई। एलसीटी एप्रोच रोड वन बंद रहा। शो के दौरान जेपी गंगा पथ आम वाहनों के लिए बंद रहा।
 
ट्रैफिक एसपी की अपील
अपराजित लोहान ने कहा कि शौर्य दिवस का यह आयोजन पटना के लिए गर्व का पल है। इसे सुव्यवस्थित यातायात से यादगार बनाएं। प्रशासन की ओर से एयर शो और बापू सभागार में शामिल होने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। पटना के हर दिशा से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं, ताकि पार्किंग में भीड़ न हो। हमारी अपील है कि लोग प्रशासन का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।