Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पहले डिवाइडर किया पार, फिर कंटेनर से जा भिड़ी कर … सांवरिया सेठ जा रहे चार की मौत

25
Tour And Travels

नीमच-
मध्य प्रदेश के नीमच-नसीराबाद हाईवे (Neemuch Highway) पर एमपी और राजस्थान (Rajasthan) सीमा पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार की रात करीब 10 बजे  चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र के बांगेड़ा गांव मामादेव के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार की कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा जिले की सीमा से कुछ मीटर दूरी पर राजस्थान के इलाके में हुआ. जानकारी के अनुसार, सभी सात लोग सांवरिया सेठ (Sawariya Seth) के दर्शन करने जा रहे थे.

सांवरिया जी मंदिर के जा रहे थे दर्शन करने

स्कॉर्पियो कार सवार सभी युवक उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल सांवरिया जी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का निंबाहेड़ा में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. घटना स्कॉर्पियो गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर थी, इसलिए इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.