Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार में मौसम विभाग ने जारी कर दिया येलो अलर्ट, प्रदेश के 6 जिलों में आने वाली है आसमानी आफत!

27
Tour And Travels

बक्सर
मौसम परिवर्तन के मिले संकेत में 19 अप्रैल तक प्रदेश में आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण के जिले बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल आदि में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसी संभावना की जा रही है कि अगले 48 घंटे के अंदर जिले के एक-दो स्थानों पर तेज गति से हवा चलने एवं मेघगर्जना के साथ वज्रपात की स्थिति भी बन सकती है। बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा नमी लेकर प्रदेश में बढ़ रही है, जिससे मौसम परिवर्तन की उम्मीद बन रही है। इसे देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख विज्ञानी डॉ. देवकरण ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।
 
मौसम का ताजा अपडेट
बुधवार को पूरे दिन धूप खिली रही। इसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह भी हवा का बहाव काफी कम होने से पहले दिन से न्यूनतम तापमान में बढ़त आई है। दिन में लोग चेहरे के पसीने पोंछते दिखे। हालांकि, पिछले दस दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने के कारण लोग भीषण गर्मी से राहत ले रहे हैं। परंतु मौसमविदों ने इस सीजन में लू का प्रभाव अधिक बने रहने की संभावना की है। वहीं, मानसून सीजन में सामान्य वर्षा होने की फिलहाल उम्मीद की हुई है। इधर गुरुवार एवं शुक्रवार को मौसम में होने वाले परिवर्तन को लेकर कृषि विज्ञानी ने किसानों को आगाह करते हुए कुछ सलाह दी है।

इन बातों का रखें खास ध्यान
पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं की कटनी करते समय किसान सावधानी बरतें। गरमा मूंग तथा उड़द की बुवाई आसमान साफ रहने पर ही करें। भिंडी की फसल में फल एवं प्रारोह वैध्यक कीट की निगरानी करें तथा अधिक नुकसान होने पर थियामेथाक्सम 25 डब्ल्यू जी दवा को तीन लीटर पानी की दर से घोल बनाकर मौसम के साफ रहने पर छिड़काव करें। प्याज फसल में थ्रिप्स कीट की निगरानी करें तथा थ्रिप्स की संख्या अधिक पाए जाने पर प्रति लीटर पानी में एक मिलीलीटर प्रोफेनाफास 50 ईसी दवा का घोल बनाकर वर्षा न होने पर छिड़काव करें।