Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सांसद कुमारी शैलजा अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दिखी, मीटिंग का एजेंडा देरी से दिए जाने को लेकर लताड़ लगाई

25
Tour And Travels

सिरसा
सिरसा के पंचायत भवन में सांसद कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग हुई। मीटिंग में कालांवाली के विधायक शीशपाल ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह सिरसा उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग शुरू होते ही सांसद कुमारी शैलजा अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दिखी । उन्होंने मीटिंग का एजेंडा देरी से दिए जाने को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई।

कुमारी शैलजा ने अधिकारियों से कहा कि आज मीटिंग है और उन्हें एजेंडा कल मिला है, इतने कम समय में वो इसको कैसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक चीज के साथ तालमेल करना होता है और वो जन प्रतिनिधि हैं, उनके पास और भी बहुत कुछ होता है। उन्होनें कहा ये काम करने का तरीका सही नहीं है। कुमारी शैलजा ने सख्त लहजे में कहा कि अगर आप काम नहीं करना चाहते तो ये मीटिंग खत्म करें और वो प्रधानमंत्री को लिख देंगी कि जिला प्रशासन इस तरह काम करता है।

कुमारी शैलजा ने सिरसा उपायुक्त को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसद सुविधा केंद्र उनका कोई निजी ऑफिस नहीं है, उस पर उनका नाम तक नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि सांसद सुविधा केंद्र कर्मचारी से उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी काम करवाते हैं और उसे 3 महीने तक तनख्वाह भी नहीं मिलती, वहीं उसे परेशान भी किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर आप इसे गंभीरता से नहीं लेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।