Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बमों को लेकर दिए बयान से विवादों में घिरे प्रताप सिंह बाजवा से हो रही पूछताछ, कांग्रेस का जमकर हंगामा

25
Tour And Travels

पंजाब
बमों को लेकर दिए बयान से विवादों में घिरे प्रताप सिंह बाजवा आज मोहाली के साइबर क्राइम थाने में पेश हुए। इस दौरान उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इसे लेकर कांग्रेसी भड़क गए और वह थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रर्दशन में शामिल राजा वड़िंग और सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद है।    

आपको बता दें कि बीते दिनों प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 32 ग्रेनेड फटने बाकी हैं। उनके इस बयान के बाद सियासत गरमा गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही सी.एम. मान द्वारा बाजवा को बमों का सोर्स बताने के लिए कहा जा रहा है।