बाबा साहेब अम्बेडकर जयंति पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अलीपुर रोड स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर मेमोरियल में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरूण चुघ, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार एवं वी एल वर्मा और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया सहित अनेक भाजपा नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया

- समाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है – जगत प्रकाश नड्डा
नई दिल्ली, 14 अप्रैल : दिल्ली भाजपा द्वारा दिल्ली के सभी 256 मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंति पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अलीपुर रोड स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर मेमोरियल में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार एवं श्री बी एल वर्मा एवं सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक श्री संजय मयूख ने भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऋचा पांडेय मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सागर त्यागी और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अम्बेडकर मेमोरियल में लगे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भगवान गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा पर भी माथा टेका।
इस मौके पर अपने संदेश में श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि समाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
आज आयोजित हुए अम्बेडकर जयंति के कार्यक्रमों में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने ज्वाला नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके अलावा आज राजेन्द्र नगर स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में आयोजित अम्बेडकर जयंति कार्यक्रम में सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो निःशुल्क मेडिकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।
प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल ने शाहदरा जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।