Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डेज्ड एंड कन्फ्यूज्ड’ एक्टर निकी कैट का 54 साल की उम्र में निधन, मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा

29
Tour And Travels

लॉस एंजिल्स

'डेज्ड एंड कन्फ्यूज्ड' फिल्म के एक्टर निकी कैट का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। हॉलीवुड स्टार 2000 के दशक की फॉक्स ड्रामा 'बोस्टन पब्लिक' में हैरी सीनेट और 2003 की 'स्कूल ऑफ रॉक' में रेजर के किरदार के लिए फेमस थे। उनकी मौत 8 अप्रैल 2025 को कैलिफोर्निया के बरबैंक में हुई। इसकी पुष्टि उनके वकील ने की है। हालांकि, मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

फ्लिन पिक्चर कंपनी के संस्थापक ब्यू फ्लिन ने इस चौंकाने वाली खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 1995 में निकी कैट के साथ उनकी फिल्म 'जॉन्स' में काम किया था। उन्होंने कहा, 'बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर निकी कैट के बहुत जल्दी चले जाने की खबर सुनकर दिल टूट गया – भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें मेरे दोस्त। 1995 में मेरी पहली फिल्म 'जॉन्स' में तुम्हें जानना और तुम्हारे साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। शांति से आराम करो भाई।'

बतौर चाइल्ड एक्टर की थी शुरुआत

निकी कैट को बतौर चाइल्ड एक्टर 1980 में ‘फैंटेसी आइलैंड’ के एपिसोड में पहला रोल मिला। उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अंडरग्राउंड एसेस’, और ‘चिप्स’ और ‘वी’ के एपिसोड में काम किया।

इस फिल्म से मिला था स्टारडम

हालांकि, रिचर्ड लिंकलेटर की 1993 की क्लासिक फिल्म 'डेज़्ड एंड कन्फ्यूज्ड' में उनकी असाधारण भूमिका ने उन्हें स्टारडम की राह पर ला खड़ा किया। फिल्म और टीवी से दूर उन्होंने वीडियो गेम 'स्टार वार्स: नाइट्स ऑफ द ओल्ड रिपब्लिक II – द सिथ लॉर्ड्स' में एटन रैंड की आवाज दी। निकी ने साल 2004 में ऑफ-ब्रॉडवे अटलांटिक थिएटर कंपनी में वुडी एलेन के नाटक 'ए सेकंड हैंड मेमोरी' में भी एक्टिंग की थी। अपने चमकदार करियर के दौरान निकी ने जॉर्ज क्लूनी, व्हूपी गोल्डबर्ग, मेरिल स्ट्रीप और कई अन्य सहित हॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की।

एनी मोर्स से शादी और तलाक

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 'ग्रेमलिन्स' एक्टर ने 1999 में एनी मोर्स से शादी की थी, लेकिन 2001 में इनका तलाक हो गया था।