Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नालंदा में आंधी-बारिश का कहर, दीवार और पेड़ गिरने से 8 की मौत, कई इलाकों में मची तबाही

32
Tour And Travels

नालंदा
नालंदा जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। अलग-अलग घटनाओं में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। तेज हवा के साथ आई बारिश के दौरान लोग जब पनाह ले रहे थे, उसी वक्त दीवारें और पेड़ उनके लिए जानलेवा बन गए।

खंडहर में गार्ड की मौत, मंदिर के पास 5 की गई जान
नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा खंडहर में आंधी के दौरान एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर वहां तैनात गार्ड राकेश कुमार (28 वर्ष) पर गिर गया। सरिलचक गांव निवासी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के पास दीवार पर पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे दीवार भरभराकर ढह गई। इस हादसे में 5 लोग पेड़ और दीवार के मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गिरियक में मासूम की मौत
गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज हवा में गिरा पेड़ 10 वर्षीय मासूम पर आ गिरा। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

बेघर हुए कई परिवार, बाधित हुई बिजली आपूर्ति
आंधी-तूफान से जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हुए हैं। कई स्थानों पर सड़कें जाम हो गई हैं क्योंकि पेड़ और बिजली के खंभे उखड़कर रास्तों पर गिर गए। तेज हवाओं ने कई घरों के छप्पड़ और करकट उड़ा दिए, जिससे अनेक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

कुंडलपुर महोत्सव पर भी पड़ा असर
बदलते मौसम की वजह से बिहार शरीफ के रांची रोड पर जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात बाधित है। वहीं, कुंडलपुर महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य शुरू
प्रशासन ने घटनास्थलों पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।