Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज

37
Tour And Travels

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज का आठवां और संभवतः अंतिम चैप्टर है, जिसने दुनियाभर के फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है। 2 मिनट 12 सेकेंड के इस ट्रेलर में टॉम क्रूज अपने फेमस किरदार एथन हंट के रूप में लौटे हैं, जो एक बार फिर असंभव मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार दिख रहे हैं। ट्रेलर में एक्शन, रोमांच और भावनाओं का शानदार मिक्सचर देखने को मिला है, जो फैंस को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए काफी है।

ट्रेलर की शुरुआत 1969 की पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म के फुटेज से होती है, जो इस फ्रेंचाइजी की लंबी यात्रा को दिखाती है। टॉम क्रूज को स्कूबा डाइविंग करते, बाइप्लेन से उड़ान भरते और हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में उनकी आवाज गूंजती है, 'हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं होती, हमारा जीवन हमारे विकल्पों का योग है।' यह डायलॉग फैंस को इमोशनल करने के साथ-साथ इस बात का संकेत देता है कि यह फिल्म एथन हंट की कहानी का अंत हो सकती है।

फैंस हुए भावुक, ट्रेलर पर जबरदस्त रिएक्शन

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ट्रेलर के अंत में टॉम क्रूज का डायलॉग, 'मुझे एक आखिरी बार भरोसा करने की जरूरत है' फैंस के लिए इमोशनल पल बन गया है। कई यूजर्स ने इसे फ्रेंचाइजी के समापन का संकेत मानते हुए अपनी भावनाएं जताई हैं। एक फैन ने लिखा- ये एक पूरे दौर का अंत है, किंग अपना आखिरी शब्द कहेगा, तो वहीं दूसरे ने कहा- एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा रहते हैं।

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' की कास्ट और बजट

फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी और एंजेला बैसेट जैसे सितारे नजर आएंगे। 3300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनी यह फिल्म 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में कहानी को पूरी तरह से उजागर नहीं किया गया है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फैंस का मानना है कि यह फिल्म न सिर्फ एक्शन का डोज देगी, बल्कि इमोशनल तरीके से भी उन्हें जोड़ेगी।