Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एलएसजी ने केकेआर के सामने 239 रनों का विशाल टारगेट रखा, कोलकाता की पारी हुई शुरू

34
Tour And Travels

कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा। एलएसजी ने केकेआर के सामने 239 रनों का विशाल टारगेट रखा है। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। यह एलएसजी का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी लखनऊ टीम ने दमदार शुरुआत की।

मिचेल मार्श (48 गेंदों में 81) और एडेन मार्करम (28 गेंदों में 47) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। मार्करम को 11वें ओवर में हर्षित राणा ने बोल्ड किया। इसके बाद, मार्श ने निकोलस पूरन (36 गेंदों में नाबाद 87) के संग दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की। मार्श को 15वें ओवर में आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 चौके और पांच छक्के जड़े। पूरन ने अब्दुल समद (6) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। हर्षित ने 19वें ओवर में समद को बोल्ड किया। पूरन ने सात चौके और 8 छक्के मारे। डेविड मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता को मिला 239 का टारगेट
लखनऊ ने कोलकाता को 239 रनों का टारगेट दिया है। एलएसजी ने 20वें ओवर में 11 रन बनाए। पूरन 87 और मिलर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

समद को हर्षित ने किया बोल्ड
लखनऊ का तीसरा विकेट अब्दुल समद के रूप में गिरा है। उन्हें हर्षित ने 19वें ओवर में बोल्ड किया। समद ने 4 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। पूरन 81 रन बनाकर टिके हैं।