Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह बड़ा हादसा, फटा सिलेंडर, 7 घरों में लगी आग

26
Tour And Travels

गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आग लग गई। आगजनी की चपेट में करीब 7 घर आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

सुरक्षा अधिकारी निखिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन की झुग्गी में आग लगी थी। वह भाग कर बाहर आया और शोर मचाया। उसके बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली ओर उसमें धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुन लोग जाने बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि आग लगने से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब सिर्फ वहां से धुआं निकल रहा है।